ADMIT CARD
Exam :
Branch :
STUDENT NAME :
USER ID :
FATHER'S NAME :
Reporting Time : 01:30 P.M.
Exam Date : 08-12-2020  (Tuesday)
Exam Time : 02:00 P.M. to 04:00 P.M.

परीक्षार्थी के लिए अनुदेश

1. कोविड-19 के सभी सुरक्षात्मक उपाय फेस मास्क , हैण्ड सैनिटाइजर का प्रयोग , सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का अनुपालन परीक्षार्थी द्वारा सुनिश्चित किया जायें।

2. प्रवेश-पत्र पर अंकित विवरणी पढ़ ले। यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो विश्वविद्यालय को इस संबंध में तत्काल सूचित करें, ताकि परीक्षा के पूर्व यथाशीघ्र वांछित सुधार किया जा सके।

3.प्रवेश-पत्र में यदि फोटो न हो या गलत हो, ऐसी स्थिति में अपना दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ विश्वविद्यालय कार्यालय में आवेदन के साथ संलग्न कर समर्पित करें।

4. परीक्षार्थी पहचान-पत्र के रूप में अपना आधार-कार्ड/पैन कार्ड अन्य पहचान-पत्र को साथ में अवश्य रखें।

5. परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कम-­से-­कम दो काले/नीले रंग के बाॅल पाॅंइंट पेन, पेन्सिल, ज्योमेट्री बाॅक्स तथा जरूरत के अनुसार साइंटिफिक कैल्कुलेटर साथ में लायें।

6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे डिजिटल डायरी, मोबाईल फोन, पेजर, लौग टेबुल इत्यादि को लाना एवं प्रयोग वर्जित है।

7. उतर­पुस्तिका में कहीं भी नाम, किसी प्रकार का चिन्ह या प्रतीक (मार्क) न दें। ऐसी उतर­-पुस्तिका को रद्द किया जा सकता है।

8. परीक्षा का निर्धारित समय समाप्ति के उपरान्त तत्काल लिखना बंद कर उतर­-पुस्तिका को वीक्षक को सौंप दें। उसे न तो डेस्क पर छोड़े न ही बाहर लें जाये।

9. यह प्रवेश-­पत्र अस्थाई है और यदि परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की सभी शर्तें पूरा नहीं करते हैं तो परीक्षा देने के बाद भी उनका अभ्यर्थितता निरस्त कर दी जाएगी।

© 2022 – DESIGNED & DEVELOPED BY NATIONAL INFORMATICS CENTER, RANCHI